डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखण्ड में आपने ठीक हीं सुना है कि पदाधिकारी मस्त छात्र पस्त, विकास के नाम पर हुआ है धोखा।
यह वाक्या वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्रा उत्यक्रमित माध्यमिक विद्यालय जाने आने वाली रास्ते को लेकर उक्त विधालय के दर्जनों छात्रों ने बताया कि वे मौसम हल्की सी बारीस ने विकास होने के सारे दावे को खोखला शावित कर दिया है विधालय के ग्राऊण्ड से लेकर विधालय आने जाने के रास्ते पर 6 इंच से एक फिट तक पानी अभी हीं जमा हो गया है तो कैसे कहें कि विकास हुआ है।
+2 तक कि पढाई करने की व्यवस्था बिना योग्य शिक्षकों के भरोसे तो किया गया है। ऐसे में हम छात्रों के मुंह पर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने तमाचा नहीं मारा तो और किया किया है। दर्जनों छात्रों ने प्रखंड और जिला पदाधिकारियों सहित जंनप्रतिनिधीयों पर व्यंग कसते हुए कहा जब राजा और पदाधिकारी कमिशन के लिए अंधा हो जाए तो उसे देख कर चौंक चौराहों पर जोर जोर से कहना चाहिए———? उक्त विधालय के छात्रों ने यह भी बताया कि अगर समय रहते जल जमाव की समस्या से निजात नहीं मिला तो पर्रा स्थित बेगूसराय संजात पथ को जाम कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी यहां के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का होगा।
इस संबंध में भाजपा जिला प्रवक्ता छोटे लाल सिंह उर्फ कारू सिंह ने बताया कि छात्रों का मांग जल जमाव से निजात दिलाना और +2 की पढ़ाई के लिए विष बार शिक्षकों की व्यवस्था जायज है। हम छात्रों के हित के लिए प्रखंड से जिला तक के पदाधिकारियों से इसके लिए गुहार लगाऊंगा, इन बच्चों की समस्याओं को विधायक और सांसद महोदय के सामने भी रखुंगा।
बेगूसराय वीरपुर से गोपल्लव झा की रिपोर्ट