बेगूसराय में मानवता हुई शर्मसार, कचरे के ढेर से नवजात शिशु का शव बरामद

DNB BHARAT DESK

 

मामला नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के समीप की है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में मानवीय संवेदना को झकझोरती एक तस्वीर सामने आई है जीसमें नवजात शिशु का शव कचरे के ढेर से बरामद किया गया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लोग अब इतने संवेदनहीन हो गए हैं कि वह नवजात बच्चों पर भी अपनी संवेदनहीनता दिखाने से बाज नहीं आ रहे। वहीं कहीं ना कहीं स्थानीय नर्सिंग होम एवं सदर अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में मानवता हुई शर्मसार, कचरे के ढेर से नवजात शिशु का शव बरामद 2पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के समीप की है, जहां आज अहले सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची के शव को देखा। तत्पश्चात लोग आपस में काना फूसी करने लगे और कई तरह की चर्चाएं आम हो गई।

बेगूसराय में मानवता हुई शर्मसार, कचरे के ढेर से नवजात शिशु का शव बरामद 3कुछ लोगों का कहना है की नाजायज तरीके से पैदा लिए बच्चों को उनके परिजनों के द्वारा फेंक कर पल्ला झाड़ लिया गया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है की निजी नर्सिंग होम या अस्पतालों में जब बच्चे मृत पैदा होते हैं या किसी वजह से उनकी मौत हो जाती है तो लोग संवेदनहीनता का परिचय देते हुए बच्चे को उचित संस्कार की जगह फेंक कर अपना पहला झाड़ लेते हैं। गनीमत रही की खतरनाक जानवरों के द्वारा उसे अपना शिकार नहीं बनाया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article