अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में अपनी टीम के लोगों को भेजकर, मृतक कपिल पासवान के पिड़ित परिवार की आर्थिक रूप से सहायता करते हुए, करीब 25 – 30 हजार का राशन सामग्री उपलब्ध कराया है।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर कमला पंचायत निवासी, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने, पुर्व की तरह एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है। इस क्रम में गरीबों के मसीहा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में अपनी टीम के लोगों को भेजकर, मृतक कपिल पासवान के पिड़ित परिवार की आर्थिक रूप से सहायता करते हुए, करीब 25 – 30 हजार का राशन सामग्री उपलब्ध कराया है। राशन सामग्री पाकर मृतक कपिल पासवान की पत्नी के आंखों से आंसुओं की धारा निकल पड़ी। इस दौरान डिहुली गांव के स्थानीय बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों का बताना था कि, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी सच में गरीबों के मसीहा के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का बताना था कि, आज से पहले तक उनलोगों ने समाजसेवी भाई राजू सहनी के बारे में सिर्फ सुना था कि, वह गरीबों के मसीहा हैं, लेकिन आज उनके टीम के लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए हजारों रूपए का राशन सामग्री पिड़ित परिवार को देते हुए दखकर, यह विश्वास भी हो गया कि, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी वाकई में, गरीबों के मसीहा व दुख-सुख के साथी के रूप में सामने आए हैं। आपको बता दें कि जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने, रविवार 23 मार्च को अपने टीम के लोगों को, उजियारपुर प्रखंड के डिहुली गांव भेजकर, बुढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान नदी में डूबकर मरने वाले कपिल पासवान के पिड़ित परिजन को, राशन-किरासन के सामानों में 08 पैकेट चावल, 02 पैकेट गेहूं का आंटा, 02 पैकेट आलू, 01 बैग दाल, 10 किलो प्याज, 06 लीटर सरसों तेल, 5 किलो सर्फ, 10 पीस साबून, 05 किलो मसाला सहित अन्य सामान नकदी रूप में उपलब्ध कराया गया।
युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के इस प्रयास की सराहना करते हुए, मृतक कपिल पासवान के बड़े भाई अरविन्द कुमार पासवान का बताना था कि, मंगलवार 18 मार्च की दोपहर उनका भाई मृतक कपिल पासवान गांव से सटे बुढ़ी गंडक नदी किनारे शौच करने गए हुए थे। जहां पैर फिसल जाने के कारण उनकी मौत नदी में डूबकर हो गयी। इसकी सुचना जैसे ही उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को मिली, उन्होंने अपने टीम के लोगों को उनके भाई के घर पर भेजकर, उनके मृतक भाई कपिल पासवान के पत्नी की सहायता करते हुए, करीब 25 – 30 हजार का राशन किरासन सामग्री उपलब्ध कराया है। मृतक के भाई ने इस सहायता सामग्री से उनके भाई के पिड़ित परिजन की सहायता उपलब्ध कराने के लिए ढ़ेर सारी बधाई दिया।
वहीं मौके पर मौजूद गरीबों के मसीहा युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के टीम के सदस्य सह उनके गांव के रिश्ते के भाई रामश्रेष्ठ सहनी व अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह का बताना है कि, समाजसेवी भाई राजू सहनी को पिछले दिनों सुचना मिली कि, अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव निवासी, स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के 38 वर्षिय पुत्र कपिल पासवान की, मंगलवार 18 मार्च की दोपहर बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी है। मृतक ही अकेला घर में कमाने वाला मुख्य सदस्य था। मृतक के घर में उसकी पत्नी के अलावे 6 छोटी-छोटी बेटियां है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपने निजि कोष से करीब 25 – 30 हजार का राशन का सामान खरीद कर मृतक की पत्नी को उपलब्ध करा दिया। मृतक की पत्नी भी मजदुरी ही किया करती है।
ज्ञात हो कि, विगत कई वर्षों से युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के द्वारा, किसी भी प्रकार के घटना से पिड़ित लोगों की सहायता अपने निजि कोष से पूर्ण रूप से निःस्वार्थ भाव से किया जाता रहा है। अभी तक उन्होंने वर्ष 2024-25 में दर्जनों अगलगी के घटना से प्रभावित परिवार, अपराधियों की गोली से मरने वाले परिवार, सड़क हादसों में मरने वाले लोगों के पिड़ित परिवार, तालाब व पोखरा आदि में डूबकर मरने वाले परिवार तथा वैसे गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में भी, अपने निजि कोष से काफी सहयोग किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत सारे मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसकी सुचना पिड़ित परिवार को हुई भी नही और उनकी परेशानी भी दुर कर दी गयी। इस संबंध में जानकारी के लिए जब जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी से उनके मोबाइल पर संपर्क की गयी तो, उन्होंने बताया कि डिहुली गांव निवासी कपिल पासवान के मौत की सुचना जैसे ही उन्हें हुई, तत्काल उन्होंने अपने टीम के लोगों को पिड़ित परिवार के पास भेजकर, उनसे जो संभव हो सका सहायता उपलब्ध कराया है।
पिड़ित परिवार से मिलने गए उनके टीम के लोगों ने जब पिड़ित परिवार के घर की तस्वीर तथा उनके छोटे छोटे बच्चों के बारे में बताया तो, उन्हें रोना आ गया। इस दौरान युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने, रूंधे हुए गले से बताया कि, मृतक के बच्चों का भविष्य कैसे सही किया, सुधारा जाए इस पर भी वह सोच-विचार कर रहे हैं। बहुत जल्द उन बच्चों के लिए भी कुछ अच्छा काम किया जाएगा। इस तरह के मामलों को देखकर उन्हें काफी दुख होता है। इसलिए वह लगातार इस तरह के मामलों में अपने टीम के लोगों को भेजकर सहायता करवा रहे हैं। मौके पर राजू सहनी टीम के सदस्यों में भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम साहनी, श्रीराम साहनी, रामश्रेष्ठ साहनी, सुजित कुमार, चन्दन साहनी, राजेश कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, हरेंद्र साहनी, सुखलाल साहनी, नकुल साहनी, मदन साहनी, बटोरन साहनी, चंद्रकांत सिंह, ललित कुमार सिंह, कपिल पासवान, सुरेन्द्र महतो, सुरेश प्रसाद सहनी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट