बेगूसराय में 15 अप्रैल से शुरू होगा द्वितीय चरण जातीय जनगणना, प्रशिक्षण प्रारंभ

DNB Bharat Desk

गणना प्रपत्र एवं मोबाइल एप्प में उपेक्षित जानकारी एकत्रित करने के लिए निम्नवत प्रमाणिक मद से संबंध में गणना उप गणना ब्लॉक के क्षेत्र में आवास करने वाले सभी परिवारों के सभी व्यक्तियों से पूछकर जानकारी की प्रविष्टि सुनिश्चित की जाएगी जिसमें परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता/ पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थाई प्रवासियों स्थिति, कंप्यूटर /लैपटॉप, मोटरयान, कृषि भूमि, आवासीय भूमि, सभी स्रोतों से मासिक आय आदि शामिल है

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के कारीगल भवन में जाति जनगणना के द्वितीय चरण को लेकर जिलाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में शुक्रवार पदाधिकारियों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड व अनुमंडल पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बिहार जाति आधारित गणना 2022 का सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए गणना कार्यों से संबंधित सभी पदाधिकारी समय से कार्य का सफल संचालन करें।

बेगूसराय में 15 अप्रैल से शुरू होगा द्वितीय चरण जातीय जनगणना, प्रशिक्षण प्रारंभ 2उन्होंने कहा कि शनिवार को दिनकर कला भवन में फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय मनोज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार मधुकर, विशेष कार्य पदाधिकारी अनीश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, आईटी मैनेजर अजीत कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में 15 अप्रैल से शुरू होगा द्वितीय चरण जातीय जनगणना, प्रशिक्षण प्रारंभ 3उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना के प्रथम चरण में सभी प्रगणको, पर्यवेक्षको, चार्ज ऑफिसर सहित सभी पदाधिकारियों ने अच्छे तरीके से काम किया है एवं आशा है कि दूसरे चरण के दौरान भी सभी हितधारक अपने-अपने उत्तरदायित्व  त्रुटिपूर्ण तरीके से निर्वहन करेंगे।  विभागीय निर्देशानुसार दिनांक 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 के बीच द्वितीय चरण का गणना निर्धारित है जिसका ससमय एवं सफलतापूर्वक निष्पादन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जातियों से संबंधित वास्तविक आंकड़े प्राप्त करने के उद्देश्य से बिहार में निवास करने वाले सभी जातियों की गणना का निर्णय लिया गया है। सभी गणना कर्मियों को निर्देश दिया जाता है कि अपने उत्तरदायित्व को पूरी लगन और सत्यनिष्ठा से निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना होगा।

बेगूसराय में 15 अप्रैल से शुरू होगा द्वितीय चरण जातीय जनगणना, प्रशिक्षण प्रारंभ 4द्वितीय चरण का कार्य मोबाइल ऐप, गणना प्रपत्र एवं पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। अतः गणना कर्मियों को सभी पहलुओं, तथ्यों एवं तरीकों का विस्तृत, सारगर्भित एवं गुणवत्तापूर्ण  प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।

बेगूसराय में 15 अप्रैल से शुरू होगा द्वितीय चरण जातीय जनगणना, प्रशिक्षण प्रारंभ 2उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से पदाधिकारियों को अपने -अपने कार्यों को सामान्य प्रशासनिक विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार त्रुटिरहित, उत्तरदायित्वपूर्ण  एवं सफलतापूर्वक संचालन करने में सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की विषयवस्तु, गणना प्रपत्र एवं प्रक्रिया, गणना प्रपत्र के प्रश्न एवं विकल्प, जाति एवं कोड की प्रविष्टि, दोहरी प्रविष्टि पर रोक, बिहार जाति आधारित गणना ऐप की जानकारी, ऐप के उपयोग की प्रक्रिया के साथ ऐप का हैंड्स -ऑन प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है जिसकी सभी पदाधिकारी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें।

बेगूसराय में 15 अप्रैल से शुरू होगा द्वितीय चरण जातीय जनगणना, प्रशिक्षण प्रारंभ 3उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र एवं मोबाइल एप्प में उपेक्षित जानकारी एकत्रित करने के लिए निम्नवत प्रमाणिक मद से संबंध में गणना उप गणना ब्लॉक के क्षेत्र में आवास करने वाले सभी परिवारों के सभी व्यक्तियों से पूछकर जानकारी की प्रविष्टि सुनिश्चित की जाएगी जिसमें परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता/ पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थाई प्रवासियों स्थिति, कंप्यूटर /लैपटॉप, मोटरयान, कृषि भूमि, आवासीय भूमि, सभी स्रोतों से मासिक आय आदि शामिल है।

बेगूसराय में 15 अप्रैल से शुरू होगा द्वितीय चरण जातीय जनगणना, प्रशिक्षण प्रारंभ 4 इस दौरान परिवार के प्रधान से दी गई सूचना की सत्यता के संबंध में घोषणा पत्र भी प्राप्त की जानी है। जिला पदाधिकारी ने कहा की गणना कार्य में प्रत्येक निवासी सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। इसलिए प्रत्येक निवासी से सम्मान के साथ वार्ता की जाए, क्योंकि उनके पूर्ण सहयोग पर ही गणना कार्य की सफलता निर्भर है।उन्होंने कहा कि सूचनाओं का प्रवाह त्वरित एवं सुगम होना चाहिए इसलिए आवश्यकता अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कर सहजता एवं सतर्कता से कार्य करें। इससे पूर्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण में प्राप्त किए जाने वाले सूचनाओं से संबंधित विकल्प एवं कोड तथा आईटी मैनेजर द्वारा मोबाइल ऐप एवं पोर्टल के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बेगूसराय से सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट 

Share This Article