समस्तीपुर: शिक्षा के लिए महादान, दाय मुनी देवी ने दी जमीन; करियन स्कूल के नए भवन का भूमि पूजन संपन्न

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:शिवाजीनगर प्रखंड के करियन गांव में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण पहल के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय करियन के नए भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

- Sponsored Ads-

विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन गांव में ही दान किये गए जमीन पर भूमि दाता स्व. नंद कुमार पाठक की पत्नी दाय मुनी देवी के हाथों विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय करियन का अब तक कोई अपना भवन नहीं है। भवन के अभाव में विद्यार्थियों को पठन-पाठन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

समस्तीपुर: शिक्षा के लिए महादान, दाय मुनी देवी ने दी जमीन; करियन स्कूल के नए भवन का भूमि पूजन संपन्न 2कमरों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। गांव के बच्चों की शैक्षणिक समस्या और उनके उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए करियन गांव निवासी स्व. नंद कुमार पाठक की पत्नी दाय मुनी देवी ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए अपनी कीमती लगभग नौ कठ्ठा जमीन सरकार को दान में दी। यह जमीन शिक्षा के प्रति उनकी महान सोच और सामाजिक सरोकार का प्रतीक है।आज उसी दान की गई जमीन पर विद्यालय के नए भवन निर्माण का शुभारंभ भूमि पूजन के माध्यम से किया गया। साथ ही कहा कि भवन निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा, जिससे पठन-पाठन में सुविधा होगी और शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा।

समस्तीपुर: शिक्षा के लिए महादान, दाय मुनी देवी ने दी जमीन; करियन स्कूल के नए भवन का भूमि पूजन संपन्न 3इसके साथ ही क्षेत्र में शिक्षा के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। वहां उपस्थित लोगो ने बताया विद्यालय भवन के निर्माण के बाद क्षेत्र के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने भविष्य को संवार सकेंगे। यह भवन न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के सामाजिक और बौद्धिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Share This Article