डीएनबी भारत डेस्क
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आज सैकड़ो संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की तथा अपनी 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन को सौपा। दरअसल संविदा पर काम कर रहे हैं एएनएम जीएनएम सहित अन्य कर्मचारियों का कहना है कि उनसे समान काम लेने के बावजूद भी वेतनमान के नाम पर उन्हें 11000 से ₹13000 दिए जाते हैं।

साथ ही साथ कोई अवकाश भी नहीं दिया जाता । इतना ही नहीं समय पर वेतनमान की राशि भी खाते में नहीं दी जाती। जिस वजह से अब उन लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। कई बार सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के बावजूद भी सिर्फ आश्वासन मिलता है लेकिन ना तो आज तक उनकी सेवा को नियमित किया गया है और ना ही समय पर वेतनमान भी उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रदर्शन के माध्यम से वह सरकार का ध्यान अपनी और आकृष्ट करना चाहते हैं जिससे कि सभी विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को एक सम्मानजनक वेतनमान दिया जाए तथा उन्हें सार्वजनिक अवकाश जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।
डीएनबी भारत डेस्क