परिजनों में मचा कोहराम, यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी चौधरी टोल के कैथमा बढ़ की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक पहले अपहरण किया फिर बाद युवक को पीट पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को एक मकई के खेत में गड्ढे में दफना दिया। आपको बताते चले कि युवक 16 मार्च से लापता था। आज उस युवक का शव एक मकई के खेत से पुलिस ने बरामद किया है। वहीं परिजनों ने कहा है कि युवक को पहले अपहरण किया उसके बाद बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर शव को मकई के खेत में गड्ढा बनाकर दफना दिया।
वही युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है। यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी चौधरी टोल के कैथमा बढ़ की है। मृतक युवक की पहचान रामदीरी नकटी टोला के रहने वाले हरि किशोर सिंह का पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि पिछले 16 मार्च को घर से दो-तीन युवक इस बुलाकर ले गया। उसके बाद वह घर वापस नहीं आया।
काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। थकहार कर परिजनों के द्वारा इस घटना की सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी। मटिहानी थाने के पुलिस भी लगातार खोजबीन कि अपने स्तर से कर रहे थी। लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि जब आज कुछ लोग मकई के खेत में शौच करने के लिए गया तो काफी बदबू देने लगा। जब पास जाकर लोगों ने देखा तो फिर उस गड्ढा को खोदा गया तो उस गड्ढे में शव दफनाया हुआ था।
लोगों ने बताया है कि दीपक कुमार को निर्मम तरीके से पीट-पीट कर हत्या कर दी हत्या करने के बाद मकई के खेत में गड्ढा खून कर शव को दफना दिया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मटिहानी थाना पुलिस को दी है मौके पर मटियानी थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
हालांकि लोगों का कहना है कि अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गया है और युवक को निर्मम तरीके से हत्या कर शव को मकई के खेत में गड्ढा में दफना दिया गया। वही इस संबंध में मटिहानी थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पिछले तीन दिन से युवक लापता था आज उसका शव को मकई के खेत से बरामद हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क