डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में सोशल मीडिया पर यादव समाज के बारे में अपशब्द कहे जाने के मामले में स्थानीय साइबर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है।

प्राथमिकि दर्ज किए जाने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक युवक यादव व मुस्लिम समाज के लोगों को अपशब्द बोल रहा है।
इसको लेकर यादव समाज के लोगों ने देर शाम समस्तीपुर साइबर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है साथ ही युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। शिकायतकर्ता शिवम यादव ने कहा है कि सरेआम युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर जिस तरह से यादव समाज को गालियां दी गई है घर घुसने की बात कही गई है
वह कहीं से उचित नहीं है उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी समाज को गाली देने का हक संविधान ने नहीं दिया है। ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करें ।हालांकि अब तक इस वीडियो में गाली दे रहा है युवक की पहचान नहीं हो सकती है
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट