डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब वे खुलेआम पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। बेखौफ अपराधी हाथों में हथियार लेकर फायरिंग कर रहे हैं और लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।ताजा मामला चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई अपराधी खुलेआम हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं और आसपास मौजूद लोगों को दहशत में डालते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सिमरिया गांव में पहले कुछ युवकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद अपराधियों ने खुलेआम हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ साहसी युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपराधियों की इस पूरी करतूत को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
लोग सहमे हुए हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के अंदर से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है।वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि सिमरिया गांव में एक दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी, उसी से जुड़ा यह मामला है। पुलिस के अनुसार कुछ अपराधियों द्वारा हथियार लहराने और फायरिंग की सूचना मिली थी।
वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।पुलिस का दावा है कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक बेगूसराय में अपराधी यूं ही खुलेआम कानून को चुनौती देते रहेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क
