डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मक्का अनुसंधान केंद्र, बेगूसराय को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने को लेकर भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही थीं। इस संबंध में पहले भी स्पष्ट जवाब दिया जा चुका था, बावजूद इसके कुछ लोग लिखित स्पष्टीकरण की मांग कर रहे थे।मंगलवार को सांसद गिरिराज सिंह ने पुनः इस मुद्दे को लेकर स्थिति स्पष्ट की।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में 17 जनवरी 2025 को ही माननीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी टेलीफोनिक वार्ता हो चुकी थी, जिसमें मक्का अनुसंधान केंद्र को बेगूसराय में ही बनाए रखने की बात रखी गई थी।और उन्होंने इसपे अस्वस्त किया था इसके अतिरिक्त, उन्होंने कृषि सचिव से भी इस विषय में चर्चा की थी।माननीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जो भी पत्र पूर्व में जारी किया गया था,
उसे अगले सप्ताह के भीतर निरस्त कर दिया जाएगा।सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार व बेगूसराय की जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान न दें और निश्चिंत रहें कि मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा।
डीएनबी भारत डेस्क