डीएनबी भारत डेस्क
शनिवार को वीरपुर थाना के प्रतिक्षालय भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारा हेतु जनता दरवार सीओ भाई विरेंद्र के द्वारा लगाया गया!
- Sponsored Ads-

इस संबंध में अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र ने बताया है कि पुराने 2 मामले थे जिसे आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया है ।1 नये मामले आए हैं जिसमें नोटिस भेजा जा रहा है । मौके पर थाना के पुअनि प्रमा नंद पासवान, अंचल लीपिक राजेश कुमार सहित फरियादी मौजुद थे
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट