होली पर्व को लेकर बेगूसराय एवं खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती का पुलिस को सख्त निर्देश, हुड़दंगी या असामाजिक तत्व पर करी नजर रखी जाए

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

होली का पर्व इस बार 14 एवं 15 मार्च को मनाया जा रहा है। साथ ही साथ अभी रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। लेकिन पुलिस के द्वारा भी किसी प्रकार की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की गई है और इसी करी में पुलिस के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च एवं गस्ती की जा रही है। खासकर ग्रामीण एवं संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार गस्त कर रही है एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

होली पर्व को लेकर बेगूसराय एवं खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती का पुलिस को सख्त निर्देश, हुड़दंगी या असामाजिक तत्व पर करी नजर रखी जाए 2बेगूसराय एवं खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती ने कहा है की बेगूसराय एवं खगड़िया दोनों जिलों की पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं एवं जो भी हुड़दंगी या असामाजिक तत्व हैं उन पर करी नजर रखी जाए। इससे पहले भी पुलिस के द्वारा हुडदंगियों को चिन्हित कर उन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि होली में अन्य लोगों सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है जिससे कि कोई बलवा ना फैला सके। जो भी ऐसे काम करेंगे उन पर करी कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व को लेकर बेगूसराय एवं खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती का पुलिस को सख्त निर्देश, हुड़दंगी या असामाजिक तत्व पर करी नजर रखी जाए 3उन्होंने बताया कि प्रशासन को निर्देश दिया गया है की अश्लील गाने जहां भी बजाए जा रहे हो उन पर करी कार्रवाई की जाए। पुलिस के द्वारा इस ओर भी शक्ति से ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही साथ उन्होंने बेगूसराय एवं खगड़िया के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने लोगों से अपील की है की होली शांति एवं सौहार्द का पर्व है और लोग इसे शांतिपूर्ण तरीके से धूमधाम से मनाए।

Share This Article