घटना बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है। वही मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है। मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के रहने वाले सागर यादव का पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों में बताया है कि सुरेंद्र यादव घर के पास ही बिजली का अर्थिंग ठीक कर रहा था। उन्होंने बताया है कि अर्थिंग ठीक करने के दौरान ही करंट लग गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि इसका पुत्र भी उसे बचाने के लिए गया तो वह भी करंट के चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बलिया थाना पुलिस को दी है। मौके पर बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क