बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर की है। हमले में जहां एक पुलिस पदाधिकारी को गंभीर चोट आई है तो वहीं शराब माफिया भी बुरी तरह से घायल है जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रतनपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलिया पोखर में कुछ लोगों के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची तो माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना में एक पुलिस पदाधिकारी को भी चोट आई है। वहीं पुलिस के द्वारा धर पकड़ के दौरान शराब माफिया भी गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए माफिया से पूछताछ कर रही है तथा अन्य कारोबारी के संबंध में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।
