डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के लहेरी थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर अलग-अलग इलाके में छापेमारी करते हुए दो मामलों में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गगन दीवान स्थित कोलकाता बस स्टैंड के पास एक किलो गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पीएनबी एटीएम के पास संदिग्ध हालत में एक साइबर ठग गिरफ्तार किया है। गहराई से पूछताछ करने पर इसी साइबर ठग के निशानदेही पर अन्य दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से तीन मोबाइल पांच फर्जी एटीएम कार्ड और एक लाख रुपया नगद भी बरामद हुआ है।
सदर डीएसपी नरूल हक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक साइबर ठग के निशानदेही पर अन्य साइबर ठगो की गिरफ्तारी की गई है। सभी पकड़े गए साइबर ठाकुर से पूछताछ एवं आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
नालंदा से ऋषिकेश