धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के 53 डब्बे हुए बेपटरी, रेल परिचालन प्रभावित

DNB Bharat

रेल विभाग ने यात्रियों की सुविधा व्यवस्था के लिए विभिन्न ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया।

डीएनबी भारत डेस्क 

धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के 53 डब्बे हुए बेपटरी, रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों को सफर में कठिनाई न हो इसके लिए विभिन्न ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है जो इस प्रकार है –

- Sponsored Ads-

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन- 

1. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

2. दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

3. दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

4. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

5. दिनांक 26.10.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते।धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के 53 डब्बे हुए बेपटरी, रेल परिचालन प्रभावित

Share This Article