डीएनबी भारत डेस्क
कैमुर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को निरीक्षक प्रभारी सासाराम के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक रामजीलाल बुनकर साथ प्रधान आरक्षि आर.सी यादव तथा आरक्षी कैसर जमाल खान, एवं चंदा गुप्ता (एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन) सहायक परियोजना अधिकारी डीडीयू समय 8:40 बजे से 9:15 बजे तक गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस में

चेकिंग के दौरान एवं भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित 09 नाबालिक बालक मिले,पूछताछ के क्रम में सूरत एवं मुंबई काम पर जाने की बात बताए।उपरोक्त सभी नाबालिक बच्चों को समय 10:15 बजे राजकीय रेल थाना भभुआ रोड लाया गया एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को फोन के माध्यम से उपरोक्त के संबंध में सूचना दी गई, उपरोक्त सभी 09 नाबालिक बच्चों के परिजनों को इसका सूचना दिया गया
इसी क्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन से जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हेल्पलाइन कैमूर से भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर आए,सत्यापन उपरांत चाइल्ड हेल्पलाइन कैमूर को उपरोक्त सभी नाबालिक बच्चों को सही सलामत, काउंसलिंग करने,अच्छी देखभाल ,उचित कार्रवाई एवं परिजनों तक पहुंचाने वास्ते सुपूर्द किया गया।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी