होली के बहाने हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

DNB Bharat Desk

रविवार को वीरपुर थाना के प्रतीक्षालय भवन में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना क्षेत्र व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

- Sponsored Ads-

होली के बहाने हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर 2थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से होली पर्व को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि होली में डीजे एवं अश्लील गीत बजाने सहित तारी बिक्री पर भी रोक रहेगी। साथ ही असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर पर भी विशेष नजर रखी जाएगी ।

होली के बहाने हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर 3मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक ,महामाया प्रसाद, ऋषिकेश भारद्वाज,प्रखंड प्रमुख , पूर्व प्रमुख,पूर्व जिला पार्षद राम विलास महतो, मुखिया त्रिपुरारी कुमार, सरपंच दयानंद झा , योगेन्द्र साह,सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह पूर्व सरपंच कृष्णनंदन सिंह,पंसस नवीन सिंह,पूर्व पंसस अजय झा समेत कई जनप्रतिनिधि व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Share This Article