राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की बेगूसराय इकाई और अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय, बरौनी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क

आज दिनांक 8 अगस्त 2025 को महाविद्यालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की बेगूसराय इकाई और अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय, बरौनी के संयुक्त तत्वाधान में “दत्तक ग्रहण और कानूनी प्रक्रिया एवं लोक अदालत” से सम्बंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान व अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ हुई। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं चादर से किया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री करूणानिधि प्रसाद आर्य ने दत्तक क़ानून से सम्बंधित विभिन्न प्रावधानों से छात्र-छात्राओं शिक्षकों और कर्मियों को अवगत करवाया, साथ हीं, उनसे यह अपेक्षा की कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अपने छोटे मोटे मामलों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाया जाय ताकि न्यायलयों को अन्य महत्वपूर्ण मामलों को देखने का अतिरिक्त अवसर मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में करोड़ों मामले लंबित हैं जिनकी सुनवाई में वर्षों लग जायेंगे।
उन्होंने लोक अदालत एवं मध्यस्थता के माध्यम से पारिवारिक, ऋण सम्बन्धी मामले व अन्य छोटे मोटे मामलों को सुलझाने हेतु 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाये जाने वाले विशेष अभियान की जानकारी दी। साथ हीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अशक्त लोगों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता दिए जाने हेतु जागरूक भी किया। प्रश्नोत्तर सत्र में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. लव कुमार सिंह एवं डॉ. नंदकिशोर पंडित आदि लोगों ने अपने संशय रखे।
इससे पहले अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को अति आवश्यक बताया। एवं इसे समाज के लिए उपयोगी और छात्र छात्राओं के लिए हितकर बताया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय एन. सी. सी. एन. एस. एस. के अलावे विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन हिंदी विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. नंदकिशोर पंडित द्वारा, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष सह एन. एस. एस. प्रभारी प्रो. रामागार प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों के अलावे कर्मी और भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रेखा कुमारी, पी. एल. वी. व सुश्री सुधा कुमारी एल. ए. डी. सी. व लोक अदालत से श्री शैलेश कुमार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
डीएनबी भारत डेस्क