बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व पूर्व राज्य सभा सदस्य मौलाना गुलाम रसूल बलियावी समस्तीपुर के ताजपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कहा
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व पूर्व राज्य सभा सदस्य मौलाना गुलाम रसूल बलियावी समस्तीपुर के ताजपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुचे जहा उनको स्कूल के डायरेक्टर मसूद हसन और दिघरुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष तौफ़ीक़ आलम ने बुके ,शॉल और पाग देकर उ का स्वागत किया ,वही उन्होंने कहा है कि बिहार वासियों को नीतीश कुमार से बढ़िया मुख्यमंत्री न मिला है और न मिलेगा।

दूसरे पार्टी के नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ते है जबकि नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए लड़ रहे हैं। बलियावी ताजपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर विचार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिया, किसानों को 15 पैसे यूनिट बिजली दे रही है।

इतना ही छात्रों के कर्ज को ब्याजमुक्त किया,बुजुर्गों के पेंशन को चार सौ से बढ़ाकर ग्यारह सौ किया और फिर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए फिलवक्त दस हजार रुपए देने का काम शुरू किया है।उन्होंने ने कहा कि वर्ष 2000 मुसलमानों को एनआरसी के नाम प्लास्टिक का सांप दिखाकर डराया गया।जिन भवनों को नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया उसे विपक्षी पार्टियों ने डिटेंशन सेंटर बताकर गुमराह करने का काम किया।अब मुसलमान किसी भी झांसे में आने वाले नहीं है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट