बरियारपुर पश्चिमी में आम सभा के जरिए आशा कार्यकर्ता का हुआ चयन
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पंचायत भवन में हुआ आम सभा।
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पंचायत भवन में हुआ आम सभा।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में सोमवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 9 की आम सभा का आयोजन पंचायत भवन परिसर में किया गया। आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने की। इस आम सभा में आशा कार्यकर्ता का चयन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया श्री वर्मा ने बताया कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 9 निवासी नरेश महतो की पत्नी अभिलाषा कुमारी का सर्वसम्मति से चयन आशा कार्यकर्ता पद के लिए किया गया।
इस बैठक में खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, पंचायत सचिव चंद्रशेखर पासवान, उपसरपंच दिनेश चौधरी, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, एएनएम आभा कुमारी, कुमारी शांति शर्मा, आशा फैसिलिटेटर अंजू कुमारी, समाजसेवी राजेश कुमार, रामप्रकाश चौधरी, राम नारायण महतो, राम ईश्वर महतो, राम शंकर महतो, दामोदर महतो, रामभरोस महतो, सुरेश महतो, गंगा महतो समेत वार्ड के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
आशा कार्यकर्ता चयन में खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, पंचायत सचिव चंद्रशेखर पासवान, उपसरपंच दिनेश चौधरी, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, एएनएम आभा कुमारी, कुमारी शांति शर्मा, आशा फैसिलिटेटर अंजू कुमारी, समाजसेवी राजेश कुमार, रामप्रकाश चौधरी, राम नारायण महतो, राम ईश्वर महतो, राम शंकर महतो, दामोदर महतो, रामभरोस महतो, सुरेश महतो, गंगा महतो समेत वार्ड के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर प्रखण्ड संवाददाता नीतेश कुमार गौतम