दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर की घटना ।
डीएनबी भारत डेस्क

दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव स्थित फ्लाईओवर पर सरिया लदा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे चालक और खलासी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार (चालक) और बारसली गंज थाना के चंडी पुर गांव निवासी बालक यादव के पूत अखिलेश कुमार (खलासी) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि ट्रक में सरिया लोड था। कंचनपुर फ्लाईओवर पर पहुंचने पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक डिवाइडर से टकरा गया।
स्थानीय लोगों की मदद से चालक गौरव कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, खलासी अखिलेश कुमार ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी।
डीएनबी भारत डेस्क