बेगूसराय में अलग अलग हादसों में चार की मौत, तीन की हालत गंभीर

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बुधवार का दिन हादसे का दिन रहा। अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बेगूसराय के मंझौल थाना क्षेत्र में दुर्गा मूर्ति विसर्जन में शामिल होने के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो चचेरे भाई को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान मंझौल वार्ड संख्या 12 निवासी विपिन सिंह का पुत्र शुभम कुमार और विजय सिंह का पुत्र रिशु कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Midlle News Content

वहीं दूसरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप की है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवक को रौंद दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना ने मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई जबकि घायल युवक की पहचान विक्की कुमार और रिंकी कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि तीनों युवक दुर्गा पूजा का मेला देख वापस लौट रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला जिसमें तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

वहीं तीसरी घटना बलिया थाना क्षेत्र की ही है जहां एनएच 31 पर बाइक सवार दो युवक के सामने अचानक घोड़ा के आ जाने से दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत है।

- Sponsored -

- Sponsored -