रिफाइनरी रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में शनिवार की दोपहर बाद ट्रक की चपेट में आ जाने की वजह से बाइक सवार सबौरा निवासी अरविन्द साह की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना एफसीआई थाना अंतर्गत बीहट रिफाइनरी रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास घटित हुई। जानकारी अनुसार बाइक सवार अरविन्द साह बचपन से ही विकलांग था और पत्नी भी विकलांग है।

- Sponsored Ads-

रिफाइनरी रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2वो अपने मोपेड बाइक पर  पत्नी व बच्चों को लेकर बीहट बाजार में वैशाखी छठ पूजा को लेकर खरीदारी करने आ रहे थे तभी ट्रक की चपेट में आ जाने की वजह से बाइक सवार अरविन्द साह के सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ गई। ट्रक के चक्का चढ़ जाने की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी और तीन बेटी बाल बाल बच गयी। जानकारी अनुसार मृतक अरविन्द साह दर्जी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक को चार बच्चे हैं।

रिफाइनरी रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3घटना की सूचना पाते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। पीड़ित परिवार व आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बरौनी रिफाइनरी सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर एफसीआई थाना प्रभारी अंजली कुमारी व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया।

रिफाइनरी रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 4वहीं जाम की सूचना पाते ही मटिहानी के पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोंगो सिंह, नुरपुर के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, बरौनी प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया गया। उसके बाद एससीआई थाना प्रभारी अंजलि कुमारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article