त्यौहार में खलल डालने वालों से शक्ति से निपटेगा प्रशासन
डीएनबी भारत डेस्क

खुदाबंदपुर होली और रमजान दोनों ही त्योहार सामाजिक, सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है। रंगों का त्योहार होली आपसी प्रेम को दर्शाता है तो रमजान इबादत का पवित्र सलीका। इसे शांति पूर्वक हम सब मनाएंगे और अपने-अपने गांव टोला में आप तमाम जनप्रतिनिधि सक्रिय रहेंगे। ताकि कहीं से कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करें। यदि कोई शरारत करते आपकी नजर में आए आप तुरंत पुलिस को सूचना करें। 5 मिनट में पुलिस वहां पर मौजूद रहेगी ।मुझे पूर्ण विश्वास है आप सबों के सहयोग से होली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में हम सब सफल होंगे।
होली के मौके पर कोई भी इस अवसर पर वयवधान पैदा करेगा प्रशासन उसके साथ शक्ति से पेश आएगा ।उक्त बातें थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने लोगों से शांति पूर्वक होली का त्योहार संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया ।बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आस्वस्त किया कि पूर्व की भांति इस बार भी प्रखंड क्षेत्र में होली पर्व के दौरान प्रशासन को कोई शिकायत सुनने को नहीं मिलेगा।
बैठक को पूर्व गाना राज्य मंत्री अशोक कुमार , प्रमुख संजू देवी, उप प्रमुख नरेश पासवान ,मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ,इरशाद आलम ,पूर्व मुखिया टिंकू राय, रामपदारथ महतो, जयदेव कुमार त्रिवेणी महतो, अवधेश कुमार ,राजदप्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सैफी जद प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व उप प्रमुख मोहम्मद गुफरान कमर, लुकमान हकीम, डाक्टर हरेराम महतो, गोपाल पासवान सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपना विचार रखा मौके पर पूर्व मुखिया लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह, सीताराम दास पं स स मोहम्मद जुनैद अहमद राजू, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट