डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय के द्वारा किसान सम्मान दिवस मनाया गया। महावीर बजरंग एग्रो केमिकल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि चेरियाबरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो ने चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया।

इस अवसर पर डॉ. कमल तावड़े पूर्व मुख्य सचिव, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, प्रगतिशील किसान शैलेंद्र चौधरी, कृषि विभाग के अजीत, प्रदान संस्था के अवनीश यादव, अनीश कमर प्रबन्धक तथा सुनील कुमार सिंह ने अपनी बातें कही। कार्यक्रम में जिले के दर्जनों प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. रामपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के कृषि के प्रति लगाव तथा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों से किसानों को अवगत कराया। उन्होंने बिना जुताई का गेहूं का उत्पादन, निराश्रित गाय प्रबंधन सहित कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर की अनेक उपलब्धियों पर चर्चा की। मंच संचालन वैज्ञानिक डॉ. विपिन ने किया। मौके पर डॉक्टर पाटिल सहित केंद्र के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारी तथा सैकड़ों किसान मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट