डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खोदावंदपुर-स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के लिए नैतिकता का जो राह दिखाया था, आज वह प्रासंगिक है। उनके पदचिह्न पर चलकर समतामूलक, उच्च विचार, शिक्षित व बेहतर किरदार वाले समाज का निर्माण किया जा सकता है। यह बात सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के नेहरू युवा क्लब नुरूल्लाहपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद को आज की युवा पीढ़ी अपना आदर्श मानकर उस रास्ते पर चल कर एक सफल इंसान बन सकते हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मेंं मौजूद मो. अब्दुल्लाह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए संघर्ष करते हुए सच्चाई की राह पर चलने का संदेश दिया था।
उनके संदेश को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। मौके पर संजीत कुमार, तौकीर आलम, मो.अरमान सहित अनेक लोग मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट