कार्यक्रम का प्रारंभ दीप-प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना गीत से हुआ
डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय, बरौनी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय में दिनांक 07.03.2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप-प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना गीत से हुआ। मंच संचालन प्रो0 रामागर प्रसाद और अध्यक्षता प्रो0 (डॉ0) मुकेश कुमार ने की।
विषय प्रवेश कराते हुए प्रो0 रामागर प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के थीम के बारे में बताते हुए कहा कि सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए अधिकार,समानता और सशक्तिकरण आवश्यक है। सशक्त महिला से ही सशक्त परिवार, सशक्त समाज, सशक्त राष्ट्र और सशक्त विश्व होगा ।मुख्य अतिथि डाॅ0स्वप्ना चौधरी ,पूर्व प्रधानाचार्या ,श्रीकृष्ण महिला काॅलेज, बेगूसराय, ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार और उनका शोषण महिलाओं के द्वारा ही होता है।
महिलाओं का सम्मान अपने घर से ही शुरू करना चाहिए। जो माता अपने संतान को महिलाओ का सम्मान करना नहीं सिखाती ,उनके लिए दूध का कटोरा भी जहर का कटोरा बन जाता है। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो0, (डॉ0)मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य ने महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए शिक्षा को अति आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि भारत ही ऐसा देश है जहां महिलाएं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर चुकी हैं। उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि आप बहादुर है,मजबूत और नेतृत्व के लिए बनी हैं।
आप शक्ति स्वरूपा साक्षात दुर्गा और काली है ।शिक्षकों में डॉ. नंद किशोर पंडित, डॉ. रीता कुमारी,डॉ. ध्रुव देव कुमार और छात्रों में राजकुमार, खुशी कुमारी,आदि ने भी अपने विचार रखें। अमीषा कुमारी ने अपने चुटकलों से सबको हंसाया।उल्लेखनीय है कि महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत सभी महिला कर्मियों एवं महिला-शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकोंमें डॉ0अवनिन्द्रशर्मा डाॅ0 टी अशरफ ,डाॅ0 राघवेन्द्र कुमार राय,डाॅ0रामकृष्ण ठाकुर,डाॅ0सत्यभामा आदि और सभी शिक्षकेतरकर्मी,छात्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन डाॅ.लव कुमार ने किया। प्रधानाचार्य अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय, बरौनी।
डीएनबी भारत डेस्क