राजद नेत्री आयशा फातिमा समाजसेवी यासिर इमाम रहे मौजूद
डीएनबी भारत डेस्क
- Sponsored Ads-

नालंदा-बिहारशरीफ के टाउन हॉल में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें रोहिणी आयोग की सिफारिशों और अति पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा पर चर्चा की गई।
समाजसेवी यासिर इमाम ने कहा कि चुनाव के समय अति पिछड़ा समाज के हितों की बात होती है, लेकिन बाद में सब वादे खोखले साबित होते हैं।
सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई और अति पिछड़ा समाज की मजबूत भागीदारी की बात उठी। राजद नेत्री आयशा फातिमा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन ही जनता की सरकार है। उन्होंने शिक्षा और समान अधिकारों को विकास की कुंजी बताया। समाजसेवी यासिर इमाम ने भी सामाजिक एकता पर जोर दिया।
डीएनबी भारत डेस्क