एनसीडी कार्यक्रम में 100 लोगों का का किया गया स्क्रीनिंग, शिविर का सीएस, डीआईओ, एमओआईसी बरौनी सहित कई पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
डीएनबी भारत डेस्क
कलम आज उनकी जय बोल, उर्वशी में अपने समय का सूर्य हूं, राष्ट्र पुत्र राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जयंती के अवसर पर उनके जन्म स्थली आदर्श ग्राम सिमरिया में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग बेगूसराय बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी के तत्वाधान रक्त दान शिविर एवं एनसीडी कार्यक्रम आयोजित किया। रक्त दान शिविर में एसएमसी यूनिसेफ राजेश कुमार, सुजीता कुमारी, सुषमा कुमारी सहित कई महत्वपूर्ण लोगों ने रक्त दान किया।

वहीं एनसीडी कार्यक्रम में चिकित्सक दलों द्वारा 100लोगों का स्क्रीनिंग किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग बेगूसराय के आला अधिकारी सिविल सर्जन डा अशोक कुमार, डीआईओ डा गोपाल कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार, एसएमसी यूनिसेफ राजेश कुमार सहित कई अधिकारी तथा वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निरीक्षण किया। इस मौके पर बल्ड बैंक बेगूसराय तथा 102 एम्बुलेंस की पूरी टीम मुस्तैद रही। रक्त दान से पूर्व सभी का प्रारम्भिक चिकित्सीय परीक्षण भी बल्ड बैंक बेगूसराय की टीम द्वारा किया गया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, बीएमसी यूनिसेफ सुधीर कुमार, कार्यपालक सहायक भूषण कुमार, सभी सीएचओ, जीएनएम, एएनएम सहित स्वास्थ्य एवं एम्बुलेंस कर्मी पीएचसी बरौनी तथा सदर अस्पताल बेगूसराय उपस्थित रहे।

वहीं राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने आए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, सचेतक सत्तारूढ़ दल सह मटिहानी विधायक राजकिशोर सिंह,एमएलसी सर्वेश कुमार, पूर्व एमएलए ललन कुंवर सहित कई हस्ती ने भी रक्त दान एवं एनसीडी कार्यक्रम का निरीक्षण कर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया साथ ही सिविल सर्जन डा अशोक कुमार तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार एवं बल्ड बैंक के कार्यकुशलता की प्रशंसा किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट