घटना बलिया थाना क्षेत्र के शेरन चक गांव के समीप की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे असामाजिक तत्वों के लोगों ने एक पिकअप वाहन और एक ऑटो कार में आग लगा दी। आग लगने से दोनों गाड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वही घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के शेरन चक गांव के समीप की है। घटना के संबंध में मंटू कुमार ने बताया है कि बीती रात गाड़ी चलकर आए और गाड़ी सड़क किनारे लगा दिए।
उन्होंने बताया है कि जब सुबह भारा के लिए गाड़ी ले जाने के लिए आये तभी देखे की गाड़ी पूरी तरह से दोनों जला हुआ था। उन्होंने बताया है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।लेकिन इसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दोनों गाड़ी में आग लगा दिया।
जिससे दोनों गाड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। फिलहाल घटना की सूचना पीड़ित युवक के द्वारा बलिया थाना पुलिस को दी है। मौके पर बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क