आज युवा शिक्षा रोजगार को छोड़कर जाति धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं कुमार रूपेश यादव
डीएनबी भारत डेस्क

आगामी 5 मार्च को मिलर हाई स्कूल पटना में आयोजित युवा चौपाल की तैयारी को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड स्तरीय युवा चौपाल का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के आजाद नगर में छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष गौरव दास के आवास परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद प्रखण अध्यक्ष मुकेश मेहता ने किया। युवा चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा राजद जिला अध्यक्ष फैजूर रहमान एवं विशिष्ट अतिथि युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव शामिल हुए।
युवा जिला अध्यक्ष ने ग्राम चौपाल में आम लोगो से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पटना चलकर युवा चौपाल कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफल बनाना है। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव ने कहा कि हर बार की भांति इस बार भी युवा राजद का यह बिहार स्तर का युवा चौपाल कार्यक्रम एक ऐतिहासिक होगा और बछवाड़ा विधानसभा के तीनों प्रखंड मंसूरचक, भगवानपुर एवं बछवाड़ा से हजारों की तादाद में युवा साथी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में पहुंचेंगे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश और राज्य की सत्ता अराजक सोच वालों के हाथ में है।
उनके द्वारा जाति धर्म में युवाओं को बांटा जा रहा है जिससे युवा शिक्षा रोजगार को भूल कर मंदिर मस्जिद की लड़ाई में उलझे हुए हैं। हम युवाओं का यह दायित्व है कि गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में युवा जिला सचिव जयप्रकाश यादव , युवा प्रखंड प्रधान महासचिव प्रवीण पाल , युवा प्रखंड सचिव साहिल कुमार यादव , युवा जिला उपाध्यक्ष रामउदित यादव , युवा राजद नेता प्रखंड महासचिव रंजीत कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष सह युवा राजद नेता दीपक कुमार यादव , पूर्व युवा प्रवक्ता विकास पासवान, राजद नेता अशोक यादव , दिलीप राय, प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, पंचायती राज प्रदेश सचिव उपेंद्र यादव, जिला महासचिव अरुण यादव समेत दर्जनों की संख्या में युवा राजद के नेता कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट