बछवाड़ा के गोधना पंचायत में शहीद भगत सिंह पुस्तकालय का प्रथम वर्षगांठ समारोह: शिक्षा और स्वतंत्रता के मूल्यों पर ज़ोर

DNB Bharat Desk

प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत में स्थित शहीद भगत सिंह पुस्तकालय का प्रथम वर्षगांठ समारोह रविवार को छात्रों द्वारा बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पुस्तकालय के संरक्षक सुनील चौधरी ने की।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित लोगों और छात्रों ने शहीद भगत सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इप्टा (IPTA) के कलाकारों ने जनवादी गीतों की प्रस्तुति दी, और छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि, माननीय विधान पार्षद सर्वेश कुमार (दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र): माननीय विधान पार्षद ने कहा कि शहीद भगत सिंह की स्मृति में बने इस पुस्तकालय का प्रथम वर्षगांठ मनाते हुए हम सभी पर यह बड़ी ज़िम्मेदारी है कि “जिस स्वतंत्रता के लिए हमारे क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी उस स्वतंत्रता को हम कैसे बरकरार रखेंगे, देश के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों को हम कैसे सुरक्षित रखेंगे और अपने इस देश को नित दिन कैसे सुंदर बनाएंगे।” उन्होंने नौजवानों और छात्रों से शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया और इस पुस्तकालय को संचालित करने के लिए ग्रामवासियों एवं छात्रों को धन्यवाद दिया।

बछवाड़ा के गोधना पंचायत में शहीद भगत सिंह पुस्तकालय का प्रथम वर्षगांठ समारोह: शिक्षा और स्वतंत्रता के मूल्यों पर ज़ोर 3प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह (पूर्व अध्यक्ष, मानविकी विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय): प्रोफेसर सिंह ने शहीद भगत सिंह को “सिर्फ एक क्रांतिकारी नहीं, बल्कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले एक महान योद्धा” बताया, जिन्होंने 23 वर्ष की अल्पायु में सैकड़ों किताबों का अध्ययन किया। उन्होंने छात्रों से भगत सिंह के सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि “पुस्तकालय समाज को प्रगतिशील बनाने का सर्वोत्तम साधन है” और इंटरनेट के दौर में किताबों से बढ़ती दूरी को समाप्त करने की आवश्यकता है।

बछवाड़ा के गोधना पंचायत में शहीद भगत सिंह पुस्तकालय का प्रथम वर्षगांठ समारोह: शिक्षा और स्वतंत्रता के मूल्यों पर ज़ोर 4कृष्ण कुमार (डीएसपी, तेघड़ा): डीएसपी ने कहा कि छात्र शहीद भगत सिंह के नाम पर बने पुस्तकालयों को महत्व देते हैं क्योंकि भगत सिंह स्वयं किताबों के शौकीन थे, जेल में भी पढ़ते थे, और शिक्षा से जुड़े संगठन जैसे ‘नौजवान भारत सभा’ बनाए थे।

समारोह के दौरान समाजसेवी तेज नारायण चौधरी, पूर्व मुखिया सुमंत कुमार, सरपंच नीरज कुमार, पूर्व जिला पार्षद प्रमिला सहनी, बिट्टु महतो, और पुस्तकालय संरक्षक मंडल के सदस्य अनिल स्नेहिल, सुजीत सहनी ने भी अपने विचार रखे।

बछवाड़ा के गोधना पंचायत में शहीद भगत सिंह पुस्तकालय का प्रथम वर्षगांठ समारोह: शिक्षा और स्वतंत्रता के मूल्यों पर ज़ोर 5उपस्थित अतिथियों को पुस्तकालय के संरक्षक मंटून झा, अनिल स्नेहिल, सह संयोजक शुभम कुमार, बादल कुमार ने चादर भेंट कर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिला पार्षद प्रमिला सहनी ने किया।

कार्यक्रम में पुस्तकालय कमिटी के सदस्य सत्यम भारद्वाज, दिलखुश कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, चिंटू, माधव, अजित पासवान, जसविर सहनी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Share This Article