डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा के लसकारा वार्ड एक मे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के अध्यक्षता मे अमर शहीद ठाकुर रौशन सिंह रामप्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खान का शहादत दिवस मनाया गया। मौज़ूद लोगों द्वारा नम आँखों से उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर आज़ादी की लड़ाई मे उनके योगदान पर पर प्रकाश डाला।
समारोह क़ो सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हथियार खरीद हेतु क्रांतिकारियों ने 9 अगस्त 1925 क़ो सहारनपुर से लखनऊ जा रही ट्रैन लूटने की घटना क़ो अंजाम देकर ब्रिटिश हुकूमत क़ो हिलाकर रख दिया था। जिसे हम काकोरी कांड के नाम से भी जानते हैं।आनन फानन मे गिफ्तारी के बाद 6 अप्रैल 1927 क़ो फैसला सुनाया गया जिसमे 17 दिसंबर 1927 क़ो गोंडा जेल मे राजेंद्र लहिड़ी क़ो फांसी दी गयी जबकि 19 दिसंबर 1927 क़ो रामप्रसाद बिस्मिल क़ो गोरखपुर जेल, अस्फाख उल्का खान क़ो फ़ैजाबाद जेल और रौशन सिंह क़ो इलाहबाद जेल मे फांसी दी गयी।
जिन्हे याद कर हम भारतीय आज भी ग़मगीन हो जाते है। मौक़े पर विभा देवी पूर्व जिलापार्षद, देवनारायण सिंह, मसूद जावेद सैय्यद, डॉ रामानंद सिंह, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, संजय चौधरी निषाद, मो बशीर, कृष्णदेव साह, अनिल सिंह कुशवाहा, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, रामप्रवेश ठाकुर, मो रशीद, विन्देश्वर चौधरी, निरंजन कुमार राय, संजय राय, मुकेश कुमार चौधरी, अमित कुमार, आदित्य कुमार, फुलेन्द्र चौधरी, रघुनाथ चौधरी, जगदीश महतो, अशर्फी पासवान, सुबोध चौधरी, राजेश कुमार महतो, मिथलेश कुमार महतो, कमलेश महतो, अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार, रणधीर कुमार राय, चंद्रशेखर राय,आदि लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर उनलोगो क़ो श्रद्धांजलि अर्पित किया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट