डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्स के लिए 32 बूथों पर शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ बी0सी0ओ0 विजय कुमार मालाकार ने बताया कि अपराह्न 3 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया शुबह 7 बजे से ही मतदान सभी बूथ पर शुरू हो गया था सुबह में ठंड रहने के कारण मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम रहा।
दिन ढलने के साथ ही वोटर बूथ पर वोट गिराने पहुंचने लगे।खेती का समय रहने के कारण कई वोटर वोट गिराने खेत से ही पहुंचने लगे प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मेहदौली में 1216 वोटर में 793 वोटर ने वोट डाले।इसी तरह लखनपुर में 925 में 554, नरहरिपुर में 1873 वोटर में 1292, दामोदरपुर में 1905 में 1267, चंदौर में 1651 में 817 और संजात में 1262 वोटर में 752 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड को चार सेक्टर में बांटा गया था। 12 पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर 32 सहित कार्यकारिणी सदस्यों के प्रत्याशी के भाग्य मतपेटी में बंद हो गया।शनिवार को मनरेगा भवन में मतगणना होगी।थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट