Header ads

भगवानपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, 50 प्रतिशत हुआ मतदान

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्स के लिए 32 बूथों पर शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ बी0सी0ओ0 विजय कुमार मालाकार ने बताया कि अपराह्न 3 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया शुबह 7 बजे से ही मतदान सभी बूथ पर शुरू हो गया था सुबह में ठंड रहने के कारण मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम रहा।

भगवानपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, 50 प्रतिशत हुआ मतदान 2दिन ढलने के साथ ही वोटर बूथ पर वोट गिराने पहुंचने लगे।खेती का समय रहने के कारण कई वोटर वोट गिराने खेत से ही पहुंचने लगे प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मेहदौली में 1216 वोटर में 793 वोटर ने वोट डाले।इसी तरह लखनपुर में 925 में 554, नरहरिपुर में 1873 वोटर में 1292, दामोदरपुर में 1905 में 1267, चंदौर में 1651 में 817 और संजात में 1262 वोटर में 752 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

- Advertisement -
Header ads

भगवानपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, 50 प्रतिशत हुआ मतदान 3सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड को  चार सेक्टर में बांटा गया था। 12 पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर 32 सहित कार्यकारिणी सदस्यों के प्रत्याशी के भाग्य मतपेटी में बंद हो गया।शनिवार को मनरेगा भवन में मतगणना होगी।थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ

Share This Article
Leave a Comment