एक कट्टा भी बरामद, दीपनगर थाना क्षेत्र का मामला
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के साठोपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश हाथों में हथियार लेकर ज्वेलरी दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार से रंगदारी मांग रहा है। वायरल वीडियो 28 फरवरी की बताई जा रही है।
दीपनगर पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिक को विधि निरुद्ध किया है।
डीएसपी सदर खुर्शीद आलम ने बताया कि जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साठोपुर इलाके में जब छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान घर से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र बताए जाते हैं।फिलहाल पुलिस की कारवाई जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क