हथियार के साथ बदमाश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, ज्वेलरी दुकान में रंगदारी मांगने घुसा था युवक, दो लोग हुए गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के साठोपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश हाथों में हथियार लेकर ज्वेलरी दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार से रंगदारी मांग रहा है। वायरल वीडियो 28 फरवरी की बताई जा रही है।

हथियार के साथ बदमाश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, ज्वेलरी दुकान में रंगदारी मांगने घुसा था युवक, दो लोग हुए गिरफ्तार 2दीपनगर पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिक को विधि निरुद्ध किया है।

हथियार के साथ बदमाश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, ज्वेलरी दुकान में रंगदारी मांगने घुसा था युवक, दो लोग हुए गिरफ्तार 3डीएसपी सदर खुर्शीद आलम ने बताया कि जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साठोपुर इलाके में जब छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान घर से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र बताए जाते हैं।फिलहाल पुलिस की कारवाई जारी है।

Share This Article