बेगूसराय जिरोमाइल गोलम्बर पर यात्री से भड़ी बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन ज़ख़्मी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल गोलम्बर पर टर्न ओवर के समय बीती रात में बेगूसराय की तरफ से आ रही एक धर्मरथ बस ने दलसिंहसराय की तरफ मुड़ने के दौरान बीस फ़ीट गड्ढे में जा गीरा। घटना की सुचना पाते ही जीरोमाइल ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच सभी ज़ख़्मी व्यक्ति को प्रारम्भिक उपचार के लिए के स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया।

बेगूसराय जिरोमाइल गोलम्बर पर यात्री से भड़ी बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन ज़ख़्मी 2वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन एवं थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्द्रकांत कुमार ने बताया कि घटना की सुचना पाते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। तथा ज़ख़्मी हुए तीन लोगों को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया गया। ज़ख़्मी हुए व्यक्तियों में वैशाली जिले के फुलवरिया महुआ गांव निवासी शिव कुमार झा का 36 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, पटना जिला अंतर्गत फुलवरिया महुआ निवासी जगदीश प्रकाश के 54 वर्षीय पुत्र आनन्द प्रकाश एवं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी राम प्रसाद विश्वकर्मा के 31 वर्षीय पुत्र विनोद विश्वकर्मा शामिल है।

बेगूसराय जिरोमाइल गोलम्बर पर यात्री से भड़ी बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन ज़ख़्मी 3सभी ज़ख़्मी सामान्य रूप से ज़ख़्मी हुए हैं। बस पर लदे हुए सामाग्रियों का भी पड़ताल किया जा रहा है। मामले में आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि घटना में किसी भी प्रकार की कोई जान-माल का खतरा नहीं हुआ है।

Share This Article