दलसिंहसराय से कटिहार की तरफ़ जा रहा था ट्रक
डीएनबी भारत डेस्क

जीरोमाइल ओपी पुलिस ने ठोस सुचना के आधार पर गुरुवार – शुक्रवार की रात्रि में जीरोमाइल गोलम्बर के समीप वाहन जांच के दौरान पशुओं से लदा ट्रक को धर दबोच लिया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने वाहन के खलासी को हिरासत में ले लिया। तथा चालक भागने में सफल रहा। वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय मनीष के निर्देश पर सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्द्रकांत कुमार, एफसीआई थाना अंजली कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक रीना कुमारी, बृजकिशोर तिवारी,पुलिस अवर निरीक्षक बरौनी थाना लक्ष्मी श्री सहित अन्य मौके पर पहूंच कर मामले का तफ्तीश किया।
मिली जानकारी अनुसार ट्रक संख्या – बीआर 29जीए -6914 में 35 पशुओं को पशु हाट पर विक्रय करने को लेकर ले जाने की मामला प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ है। वहीं इस संबंध में एक संगठन के सदस्यों ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। दर्ज शिकायत अनुसार समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकनाथपूर, वार्ड संख्या -24 निवासी पवन कुमार सिंह के पुत्र अनुराग कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि ट्रक पर लदे हुए 35 पशुओं जिसमें 5 अधमरे की स्थिति में है जिसे ट्रक मालिक, ट्रक चालक और खलासी कहीं पशु हाट पर विक्रय करने वाले थे इसी की सुचना हम-सब को प्राप्त हुआ और हम-सब दलसिंहसराय से पुलिस को सूचना देते हुए तथा ट्रक गाड़ी नम्बर बीआर 29जीए -6914 को पीछा करते हुए जीरोमाइल गोलम्बर के समीप पहुंचे जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक को जब्त कर लिया।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्द्रकांत कुमार ने बताया कि मामले में कांड के सूचक समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकनाथपूर वार्ड नंबर -24 निवासी पवन कुमार सिंह के पुत्र अनुराग कुमार सिंह के शिकायत पर ज़ीरोमाइल ओपी थाना कांड संख्या- 34 /25 पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है और ट्रक में लदे हुए 35 पशुओं जिसमें 5 कमजोर स्थिति में सभी को गौशाला में जीमे नामा के आधार पर सौंप दिया गया है। तथा ट्रक संख्या बीआर 29 जीए -6914 को जब्त कर लिया गया है।साथ ही पुलिस हिरासत में लिए गए ट्रक के खलासी सिवान जिला के बरहरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लहुआन गांव निवासी मो इदरीस के पुत्र मो महमुद आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि मामले में ट्रक संख्या -बीआर 29जीए -6914 के मालिक सिवान जिला व थाना के हुसैनगंज निवासी मो अमजद, ट्रक चालक सिवान जिला व थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवान नगर निवासी मो कयामू तथा गिरफ्तार खलासी सिवान जिला व थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरिया,लहुआन निवासी मो इदरीस के पुत्र मो महमुद नामजद आरोपित है। बताते चलें कि 35 पशुओं में सभी बैल व सांढ किस्म के पशु हैं। जिन्हें क्रय-विक्रय के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि इसको लेकर दलसिंहसराय के एक संगठन के कुछ लोगों ने बवाल काटना चाहा पर मौके पहुंचे सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्द्रकांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रीना कुमारी ने उसके सभी मंसुबे पर पानी फेर दिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट