समस्तीपुर: डीआईयू की टीम पर अपराधियों ने किया फायरिंग, एक बदमाश गिरफ्तार, बाल-बाल बचे टीम के लोग

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट (डीआईयू) की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य बदमाश वहां से फरार हो गए। दरअसल, रोसड़ा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में आधे दर्जन से अधिक अपराधियों द्वारा किसी अपराधिक वारदात को कारित करने की योजना बनायी जा रही थी।

- Sponsored Ads-

गुप्त सूचना के आधार पर रोसड़ा थाना व डीआईयू टीम के द्वारा उक्त स्थल पर घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी। तभी पुलिस बल को देख वहां उपस्थित अपराधकर्मियों द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ जैसी स्थिति हो गई। हालांकि आसपास भीड़ को देखते हुए पुलिस ने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया।पकड़े गये बदमाश की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुरघाट निवासी तरुण सहनी के पुत्र अरविंद साहनी के रूप में की गई है।

समस्तीपुर: डीआईयू की टीम पर अपराधियों ने किया फायरिंग, एक बदमाश गिरफ्तार, बाल-बाल बचे टीम के लोग 2वहीं अन्य अपराधकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल हो गये। इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गये अपराधी को थाने पर लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। इधर लोगों के बीच चर्चा है कि अपराधियों द्वारा किसी बैंक लूट की साजिश रची जा रही थी, लेकिन इसकी भनक जिला मुख्यालय में डीआईयू टीम को लग गई। जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी घटना को विफल कर दिया।

Share This Article