डीएनबी भारत डेस्क
जयनगर से झूसी जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन शनिवार को समस्तीपुर जंक्शन से खुलते ही चेन पुलिंग कर ट्रेन के रुकते ही रेल पुलिस हरकत में आ गई। रेल आरक्षी राजेश कुमार और आरक्षी वाटर कैरियर लखन सिंह ने ट्रेन को रोकने का कारण खोजने लगे। खोज के दौरान चेन पुलिंग कोच को अटैंड किया तो उनके होश उड़ गए।

कोच में रामकिशन यादव नाम के सवारी के मुंह से झाग निकल रहा था। सवार की स्थिति को देख त्वरित कार्रवाई करते हुए उन दोनों रेल कर्मी ने बीमार व्यक्ति को कंधे पर रख कर। रेलवे अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बीमार व्यक्ति को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आरक्षी राजेश कुमार ने बीमार व्यक्ति के स्थिति में सुधार की जानकारी दी। बीमार यात्री के परिजन पहुंच कर उनके देखरेख में लग गए। रेल कर्मी के इस प्रयास से एक यात्री की जान बच गई। थोड़ी भी विलंब होने पर एक व्यक्ति की जान जा सकती थी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट