डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया। पुलिस की तत्परता की वजह से फिलहाल युवक की जान बच गई है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव की है ।

युवक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला निवासी राजू कुमार सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राजू कुमार सिंह घर में अकेले ही रहता है। डंडारी थाना के चौकीदार ने बताया कि कल वह एक अन्य मामले की जांच में गए अधिकारी के साथ कटर माला पहुंचा था ।
लेकिन वहां जानकारी मिली कि राजू कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो राजू कुमार सिंह की हालत गंभीर थी। ततपश्चात उन्हें पुलिस के द्वारा डंडारी पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।फिलहाल राजू कुमार सिंह का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है ।
डीएनबी भारत डेस्क