डीएनबी भारत डेस्क
शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खोदाबंदपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच बुधवार को संतोष 11 खोदाबंदपुर एवं सम्राट 11 वीरपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। खोदाबंदपुर की टीम ने 17 रण से वीरपुर की टीम को पराजित कर पहला सेमीफाइनल मैच में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। टॉस जीतकर खोदाबंदपुर टीम के कप्तान संतोष कुमार ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।

खोदाबंदपुर ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 19 ओवर में ही 10 विकेट गंवाकर 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गया । जवाबी पारी खेलते हुए वीरपुर की टीम ने 19 ओवर तीन गेंद में 228 रन बनाकर सभी खिलाड़ी ऑल आउट हो गए। इस प्रकार बुधवार की मैच खोदाबंद पुर की टीम ने अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब खोदाबंदपुर टीम के खिलाड़ी कुंदन कुमार को दिया गया। कुंदन 63 बॉल पर 148 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
बेस्ट बॉलर का खिताब बुधवार के मैच में वीरपुर टीम के खिलाड़ी मनजीत कुमार को दिया गया ।मनजीत ने 45 बॉल पर 110 रन बनाया। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल आज गुरुवार को खोदाबंपुर और जीनपुर क्रिकेट टीमके बीच खेला जाएगा । इसकी जानकारी टूर्नामेंट के आयोजक सह खोदाबंदपुर टीम के कप्तान संतोष कुमार ने दिया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट