जिलास्तरीय सौरभ आनंद स्मृति ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में चेरिया बरियारपुर ने वीरपुर को तीन विकेट से किया पराजित

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर स्थित बीपीएस प्लस टू विद्यालय के प्रांगन में खेले जा रहे अंतर जिलास्तरीय सौरभ आनंद स्मृति ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन का मैच वीरपुर बनाम चेरीया बरीयारपुर के के बिच खेला गया। वीरपुर ने टाॅस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20ओभर में 158 रण बनाया।

- Sponsored Ads-

जबाब में खेलने उतरी चेरीया बरीयारपुर की टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 15 ओभर 2 गेंद पर 160 रण बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया।चेरीया बरीयारपुर टीम की ओर से ए के सैंतीस ने 4 ओभर में 28 रण देकर 2 विकेट को भी झटकाया ए के सैंतीस ने बैटिंग में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15 गेंद पर छह छक्के की मदद से सर्वाधिक 49 रण अपने टीम के लिए जोरा ।

जिलास्तरीय सौरभ आनंद स्मृति ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में चेरिया बरियारपुर ने वीरपुर को तीन विकेट से किया पराजित 2जिससे खेल आयोजन समिति के द्वारा उसे आज के मैच में मैन ऑफ द मैच के लिए चुना है। आज के मैच का अम्पायरिंग मनोज कुमार सिंह व विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया । मौके पर मौजूद वीरपुर पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार,हिरा झा,सोनु,अमन सत्यम, उज्जवल, कुंदन समेत सेकरों ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article