सिमरिया में शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा के अंतर्गत दिनकर पुस्तकालय के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी प्रखंड स्थित सिमरिया-०१ पंचायत में लगातार चार दिनों से शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा के अंतर्गत दिनकर पुस्तकालय के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें सिमरिया, अमरपुर, रूपनगर, कसहा, बरियाही, गंगा प्रसाद, प्रेमचंदनगर, जयनगर आदि गांव के बच्चों के द्वारा परचम लहराया गया है। शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन भोलास्थान सिमरिया के मैदान में प्रस्तावित दिनकर स्टेडियम में सिमरिया -02 के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी के द्वारा फीता काटकर 400 और 1600 मी दौड़ का उद्घाटन किया गया।
जिसमें बालिका वर्ग के सीनियर समूह में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आयुषी कुमारी, द्वितीय स्थान मौसम कुमारी और तृतीय स्थान जानकी कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं जूनियर समूह में गंगा कुमारी, पल्लवी व काजू ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुत किया। वहीं 400 मीटर के बालक वर्ग के सीनियर समूह में सत्यम, किशन और कन्हैया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाकर अपने गांव का नाम रोशन किया। जूनियर समूह में अजीत, प्रियांशु व सन्नी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। वहीं सब जूनियर समूह में सत्यम, कारगिल व अर्पण राज ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर परचम लहराया।
तत्पश्चात 1600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के सीनियर समूह में सत्यम, किशन व राहुल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर अपने गांव का नाम रोशन किया। वहीं जूनियर समूह में नवनीत, सन्नी व अर्पणराज ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर दर्शकों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। 1600 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में सीनियर समूह में शिवानी, मौसम व जानकी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। वहीं पर जूनियर समूह में काजू, पल्लवी व कुमारी रिया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर लोगों को तालियां बजाने से मजबूर कर दिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी, विनोद बिहारी, गुलशन कुमार, प्रियव्रत, सोनू कुमार, अभिषेक आनंद, अभिनव आनंद, अंकित कुमार व राहुल कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।
प्रतियोगिता संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि कल शनिवार को दिनकर पुस्तकालय के सभागार में वर्ड गेम और मध्य विद्यालय सिमरिया के प्रांगण में तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालक वर्ग में 10 टीम और बालिका वर्ग में 2 टीम हिस्सा लेगी। मौके पर पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, राजेंद्र राय नेताजी, उपाध्यक्ष ललन कुमार सिंह, शिक्षक विजय कुमार चौधरी, सिमरिया-01 के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, गजेंद्र कुमार, मनोज कुमार राय, छोटू कुमार, रंजीत कुमार, सूरज कुमार, गीता राय, टिंकू मल्लिक सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं अभिभावक मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क