डीएनबी भारत डेस्क
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड बरौनी और एनटीपीसी बाढ़ के बीच सोमवार को सुरक्षा, आपातकालीन तैयारी और सहयोगात्मक प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने के लिए एक पारस्परिक सहायता समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।

इस पारस्परिक समझौते के अंतर्गत दोनों इकाइयों के बीच आपात स्थिति के दौरान जनशक्ति, उपकरण और विशेषज्ञता का कुशल आवंटन के लिए संसाधन साझा करना, औद्योगिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने की हमारी सामूहिक क्षमता को मजबूत करना तथा कर्मचारियों, संपत्तियों और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त दृष्टिकोण को सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री एस.पी. मोहंती, परियोजना प्रमुख/ दखलकार संजय कुमार गुप्ता, कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार और एनटीपीसी बाढ़ के परियोजना प्रमुख जी श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक परियोजना एस बी सिंह एवं एजीएम सुरक्षा रादीस एस उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट