बहादुरगंज गांव से रानीसराय गांव को जोड़ेगा पुल
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-राजगीर विधानसभा क्षेत्र को आज दो बड़ी सौगात मिली। जेडीयू विधायक कौशल किशोर ने नगर पंचायत पावापुरी में लगभग 27 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट योजना और रानीसराय गांव में 7 करोड़ 73 लाख की लागत से सकरी नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया।स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पावापुरी मुख्य मार्ग से जल मंदिर मार्ग तक अब रोशनी से पूरा इलाका जगमगाएगा।

वहीं रानीसराय में बनने वाले इस पुल से राजगीर और अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के साथ कतरीसराय व गिरियक प्रखंड की दूरी काफी कम हो जाएगी। पुल बनने से हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। ग्रामीण कई दशकों से सकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे थे।
विधायक कौशल किशोर ने इसे नवरात्र का “तोहफ़ा” बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव तक विकास पहुँचाने की उनकी प्राथमिकता है। विधायक ने यह भी कहा कि 5 साल की सीमित अवधि में क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतारना आसान नहीं होता, लेकिन सरकार की प्रतिबद्धता और जनसमर्थन से यह संभव हो रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क