डीएनबी भारत डेस्क
जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 15 वीरपुर क्षेत्र कि जिला पार्षद सदस्य शिल्पी कुमारी ने गुरुवार 13 फरवरी को जगदर पंचायत के मुरादपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में 8 लाख 40 हजार रुपए कि लागत से बनने वाली प्रस्तावित पुस्तकालय का समारोहपूर्वक आधारशीला रखीं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा यहां पुस्तकालय बन जाने से छात्र छात्राओं समेत अभिभावकों को बैठकर तरह तरह कि पुस्तकें पढ़ने से देस और समाज के लिए साक्षात्कार ज्ञान प्राप्त कर क्षेत्र में रोज नये नये कृतिमान स्थापित करने में मदद मिलेगी।
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
उन्होंने कहा यह पुस्तकालय 8 लाख 40 हजार रुपए कि लागत से बनेगी जिसकी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता है। यहां के जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों की यह भी जवाब देही होती है कि अपने क्षेत्र में बनने वाली पुस्तकालय का देखरेख किया करें।
जिससे बेहतर बन सके। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार सिंह जी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजिलपुर के प्रधानाचार्य रंजन झा, समाज सेवी रौशन चौरसिया,सरपंच प्रतिनिधि जोगिंदर चौधरी, सुदामा जेम्स,श्रवण कुमार ,छोटू साह ,घनश्याम, अनिल यादव , नीरज साह ,तिलो यादव समेत विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट