पुलिस जांच में जुटी, बिहार थाना क्षेत्र के कन्टाही मोहल्ले की घटना, चोरी के आंकड़े को नहीं किया गया साफ
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार थाना क्षेत्र के कंटाही मोहल्ला में स्थित विजिलेंस सुप्रीटेंडेंट के बंद पड़े घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे गोदरेज में ज्वेलरी कपड़े और बक्से के अंदर रखे बर्तन के ऊपर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि उनका पुत्र मुन्ना यादव अहमदाबाद में विजिलेंस सुप्रीटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने दूसरे बेटे के साथ अक्सर बाहर रहती हैं, जिसके कारण घर बंद था। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी के काफी को फिलहाल साफ नहीं किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने रुपये का सामान चोरी हुआ है।पुलिस ने बताया कि घर पिछले चार महीने से बंद था।
डीएनबी भारत डेस्क