समस्तीपुर: युवक को गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना का अंजाम,पुलिस जांच में जुटी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले में भूमाफियाओं के बढ़ते अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला देर शाम का है, जब समस्तीपुर शहर के मगरदही, वार्ड संख्या 36 में बाइक से अपने मामा के घर जा रहे 22 वर्षीय आयुष उर्फ गुड्डू को अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इस हत्या के पीछे मगरदही मोहल्ले के एक भूमाफिया और उसके गुर्गों का हाथ बताया है। समस्तीपुर: युवक को गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना का अंजाम,पुलिस जांच में जुटी 2परिजनों के अनुसार, मृतक आयुष मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत का निवासी था और करीब दो साल से अपने मामा विजय राय के घर (ननिहाल) मगरदही में रह रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय राय का अपने पड़ोसी भूमाफिया से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। समस्तीपुर और आसपास के इलाकों में बढ़ती जमीन की कीमतों के कारण कई भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं।

समस्तीपुर: युवक को गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना का अंजाम,पुलिस जांच में जुटी 3ये लोग गैर-विवादित जमीन को भी जबरन कब्जा कर उसे विवादित बना देते हैं, फिर जमीन मालिकों को धमकाकर औने-पौने दाम में खरीदते हैं और बाद में ऊंची कीमत पर बेच देते हैं। इस अवैध कारोबार के कारण कई भूमाफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी शुरू हो गई है, जिसके चलते गोलियां चलने की घटनाएं आम हो गई हैं। अब तक कई लोगों की जमीन विवाद में हत्या हो चुकी है। पीड़ित जब पुलिस के पास शिकायत लेकर जाते हैं, तो अक्सर उनकी फरियाद अनसुनी कर दी जाती है।

समस्तीपुर: युवक को गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना का अंजाम,पुलिस जांच में जुटी 4पुलिस तभी हरकत में आती है, जब कोई बड़ी वारदात हो जाती है। चर्चा यह भी है कि पुलिस की भूमाफियाओं के साथ मिलीभगत रहती है, जिससे उन्हें खुली छूट मिलती है। घटना के बाद सदर डीएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और माना कि आयुष की हत्या उसके मामा के जमीन विवाद के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव है। पुलिस ने एसएफएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। स्थानीय लोग प्रशासन से भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share This Article