बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेहरमी मारपीट कर चौड़ में फेंका, चिंता जनक स्थिती में अस्पताल में भर्ती

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को बंधक बनाकर जमकर बेहरमी से लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से पीट पीटकर इस्पा पुल स्थित मोईन चौड़ में फेंक दिया।हालांकि घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कर जहां स्थित युवक की चिंताजनक बनी हुई है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के इस्पा पुल स्थित मोईन चौड़ की है।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेहरमी मारपीट कर चौड़ में फेंका, चिंता जनक स्थिती में अस्पताल में भर्ती 2घायल युवक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर कटरमाला वार्ड- 4 के रहने वाले स्वर्गीय भोला पासवान का 35 वर्षीय पुत्र कैलाश पासवान के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि बुधवार की डेढ़ साल कैलाश पासवान मूर्ति विसर्जन कर वापस घर लौट रहा था। तभी चार की संख्या में अपराधी ने रास्ते में ही कैलाश पासवान को उठा लिया। उन्होंने बताया है कि कैलाश पासवान को बंधक बनाकर पहले बहरा में से लाठी डांटे लोहे की रोड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उन्होंने बताया है कि सभी अपराधी समझा क्या कैलाश पासवान की मौत हो गई है।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेहरमी मारपीट कर चौड़ में फेंका, चिंता जनक स्थिती में अस्पताल में भर्ती 3और उसके बाद अपराधी ने कैलाश पासवान को इस्पा पुल स्थित मोईन चौड़ में फेंक दिया था। उन्होंने बताया है कि जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो खोजबीन किया गया तो पता चला कि चौड़ में फेंका हुआ। तभी घायल अवस्था में उसे उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना डंडारी थाना पुलिस को दी। मौके पर डंडारी थाने पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Share This Article